भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा का इस साल मार्च में तलाक हो गया था। अब चहल ने पहली बार इस निजी मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने दर्द और अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि शादी के दौरान कई चीजें ठीक नहीं चल रही थीं और जब उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे, तो वे गंभीर मानसिक तनाव से गुजरे।
आत्महत्या के विचार आने लगे थे
राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान चहल ने खुलासा किया कि तनाव इतना बढ़ गया था कि उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे। उन्होंने कहा, “मैं दिन में दो घंटे तक रोता था, बस दो घंटे ही सो पाता था। यह करीब 40-45 दिन तक चला। मैं जिंदगी से थक गया था। क्रिकेट से ब्रेक चाहता था, लेकिन पूरी तरह से फंसा हुआ महसूस कर रहा था।”
सिर्फ दिखावा कर रहे थे
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे उस समय सोशल मीडिया पर एक खुश कपल की तरह सिर्फ दिखावा कर रहे थे, तो चहल ने हामी भरी। उन्होंने कहा, “हमने तय किया था कि जब तक हालात बहुत खराब न हो जाएं, हम कुछ नहीं कहेंगे। सोशल मीडिया पर एक सामान्य जोड़े की तरह व्यवहार करते रहे।”
Ind-Eng Test Series: क्यूरेटर ली से क्यों भिड़ गए गौतम गंभीर.. प्रैक्टिस सेशन में भड़का तूफान
रिश्ता एक समझौता होता है
चहल ने रिश्ते की जटिलताओं को लेकर कहा, “रिलेशनशिप एक समझौते की तरह होता है। अगर एक पार्टनर नाराज है तो दूसरे को उसे समझना होता है। कभी-कभी दो लोगों की सोच और नेचर मेल नहीं खाते। मैं टीम इंडिया के लिए खेल रहा था, और वह अपने करियर में व्यस्त थी। इस वजह से दोनों एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पाए।”
मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया
तलाक के बाद चहल पर सोशल मीडिया पर धोखेबाज कहे जाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैंने किसी को कभी धोखा नहीं दिया। मेरी दो बहनें हैं, और मैंने अपने माता-पिता से महिलाओं का सम्मान करना सीखा है। सिर्फ नाम जोड़ने से किसी को बदनाम करना सही नहीं है।”
शादी और तलाक की टाइमलाइन
चहल और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। तलाक का फैसला 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुआ। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल ने भारत के लिए आखिरी मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
दोस्त ने संभाला
चहल ने बताया कि इस मुश्किल वक्त में उन्होंने अपने करीबी दोस्त से बात की, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिली। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि क्रिकेट और निजी जीवन का संतुलन बिगड़ने से वे पूरी तरह से टूट गए थे।