लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 1 जून को सांतवा और आखिरी चरण का मतदान होना है। इसके बाद 4 जून को मतगणना होना है। इससे पहले अभी भी नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को अर्धसाक्षर शहजादा बताया है। सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि लालू के शहजादे के पास परिवार के नेम और सरनेम के अलावा कोई उपलब्धि नहीं है। शिक्षा में जीरो खेल में जीरो और जो लक्षण हैं उससे लगता है कि राजनीति में भी जीरो पर ही आउट होंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि लालू यादव के शहजादे हेलीकॉप्टर को होटल बनाकर कहते हैं कि हमने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया। लेकिन हमने तो बिना प्रचारित किए ट्रैक्टर को हेलीकॉप्टर बनाकर 551 दौरे किए। हमारी पार्टी और गठबंधन के कार्यकर्ताओं के पांव जमीन पर हैं, इसलिए वे हवा-हवाई वाली लफ्फाजियां नहीं करते हैं। हम राजग के लोग पिता और परिवार के नाम की बैसाखी के बिना सार्वजनिक जीवन में आए हैं, इसलिए केवल मेहनत और जनता से मिला प्यार ही हमारी पहचान है।
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को ‘माई-बाप’ की पार्टी कहते हैं लेकिन उस ”माई-बाप” से अपने ”माई-बाप” के शासन की काली करतूतों को छिपाते फिरते हैं। जनता के बीच जाएं तो इन्हें अभी भी पता चल जाएगा कि उनके जंगलराज ने बिहार का कैसा बंटाधार किया था।




















