सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शांतिनगर वार्ड नंबर दो स्थित जनश्री फाइनेंस कंपनी लिमिटेड नाम की एक कंपनी कथित तौर पर फर्जी निकली है। कंपनी के एक कर्मचारी सुमन कुमार सिंह पर सीतामढ़ी और शिवहर जिले की 1500 से अधिक महिलाओं से करीब 45.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि सुमन और उसका एक सहकर्मी उनके घरों में आकर 3050 रुपये जमा कराने का झांसा देते थे। बदले में वह महिलाओं को आकर्षक लगने वाला पैकेज देते थे, जिसमें एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक मिलना और एक महीने बाद खाते में 62 हजार रुपये जमा होना शामिल था।
शंका तब गहराई जब बुधवार को तय समय पर महिलाओं को एटीएम, पासबुक और चेकबुक लेने के लिए कंपनी बुलाया गया। वहां पहुंचने पर महिलाओं को दफ्तर बंद मिला और दोनों कर्मचारी गायब थे। धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर गुस्साई महिलाएं मेहसौल ओपी पहुंचीं और जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।