आगामी 21 जुलाई से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र को सफल, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय में दलीय नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
Rakesh Jha Joins RJD: पूर्व सांसद रघुनाथ झा के पोते राकेश झा ने BJP छोड़ी, RJD में हुए शामिल
यह सत्र 17वीं बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र होगा, जिसे लेकर अध्यक्ष ने सभी दलों से सकारात्मक सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, “यदि सत्र सुचारू रूप से चले तो इसमें अधिकाधिक जनहित के कार्य निष्पादित किए जा सकते हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि स्थापित परंपराओं, नियमों और कार्य संचालन प्रक्रिया के तहत सभी के सहयोग से सदन में सकारात्मक और परिणामदायी चर्चा हो।”
सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा
स्पीकर यादव ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि प्रश्नकाल बाधित न हो, क्योंकि यह जनप्रतिनिधियों को जनता के सवाल सदन में उठाने का महत्वपूर्ण अवसर होता है। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे सदन की गरिमा बनाए रखें और जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस में भाग लें।
पक्ष-विपक्ष ने दिया समर्थन
बैठक में मौजूद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे सदन की कार्यवाही को गंभीरता से चलाने में सहयोग करेंगे। नेताओं ने कहा कि वे प्रश्नकाल सहित अन्य सभी विधायी कार्यों को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस बैठक में माननीय संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, जनक सिंह, अख्तरुल इमाम, अजय कुमार, राजेश कुमार, अख्तरुल ईस्लाम शाहीन, अनिल कुमार तथा बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव श्रीमती ख्याति सिंह एवं सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।