रांची: मुफ्त बिजली योजना के तहत झारखंड में आज से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक बिजली को निशुल्क का दिया गया है। इसके अंतर्गत 14 अगस्त 2024 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। सरल शब्दों में समझा दें कि यदि किसी उपभोक्ता की बिजली खपत पिछले महीने में 200 यूनिट तक रही है, तो उन्हें इस महीने की बिल पर पर कोई भी राशि नहीं चुकानी पड़ेगी। बता दें संकल्प पत्र के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 41.44 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, इनमें से 4144634 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी मासिक खपत 200 यूनिट तक होती है।
इस योजना के तहत ये सभी इसके लाभार्थी होंगे। बता दें 200 यूनिट तक की बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी जैसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अर्थात 200 यूनिट तक बिजली के खर्च पर उपभोक्ताओं की राशि पूरी तरह से शून्य हो जाएगी। वहीं इस मुफ्त बिजली योजना पर राज्य सरकार हर माह लगभग 344.36 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार यह राशि सब्सिडी के रूप में बिजली वितरण निगम को उपलब्ध करायेगी। माना जा रहा है कि यह कदम घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने और बिजली की खपत को प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं वैसे उपभोक्ता जिन्हें 400 यूनिट तक विभिन्न श्रेणी में सब्सिडी का लाभ मिल रहा था, वह पूर्ववत मिलता रहेगा। वहीं 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दी जायेगी। 401 यूनिट प्रति माह से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने पर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। सरकार के इस कदम से घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी।