कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हो रहे तीन थानेदारों को सस्पेंड किया गया है। तीनों थानेदार राजधानी के पॉश इलाके के हैं। जोनल आईजी राकेश राठी ने इन्हें कर्तव्यहीनता पर सस्पेंडर किया है।
श्रीकृष्णापुरी, दानापुर और गर्दनीबाग के थानेदार हुए सस्पेंड
दरअसल, जोनल आईजी राकेश राठी ने औचक निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही बरतने पर तीन थानेदार को फटकार लगाते हुए सस्पेंड कर दिया। ये तीन थानेदार क्रमशः श्रीकृष्णापुरी, दानापुर और गर्दनीबाग थाने में तैनात थे। जोनल आईजी राकेश राठी की इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच हुआ है। अब इन थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।