बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम का मिजाज बदलने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। वहीं असानी (ASANI) चक्रवात का असर बिहार के मौसम पर भी दिखने लगा है। सोमवार को हुई हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के बाद थोड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम में फेरबदल जारी रहेंगे। साथ ही उत्तरी और मध्य बिहार में अगले तीन- चार दिनों तक आंधी-पानी की संभावना जताई जा रही है।
राज्य में दिख रहा असानी (ASANI) चक्रवात का असर
बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम का मिजाज देखते हुए तूफान का अलर्ट जारी कर दिया। साथ ही असानी तूफान के कारण उत्तरी-पूर्वी बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश होने कीसंभावना जताई जा रही है। वहीं आइएमडी पटना ने येलो अलर्ट की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने बिहार के कुल 24 जिलों में 13 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने 13 मई तक उत्तर बिहार के कुछ जिलों जैसे सीवान, पश्चिमी चंपारणसारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज, अररिया समेत अन्य जिलों के लिए बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है।