पटना की महिला यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी की सड़कों पर जल्द ही 15 नई पिंक बसें दौड़ेंगी, जिससे महिलाओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा और बढ़ जाएगी. बस की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. अगले हफ्ते से इसका परिचालन शुरू हो जाएगा.
पटना में आपसी विवाद से गोलीबारी, युवक गंभीर रूप से घायल
फिलहाल पटना में आठ पिंक बसें अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं. इन पर महिला यात्री बिना किसी परेशानी के सफर कर रही हैं. अब जैसे ही 15 नई बसों का परिचालन शुरू होगा, शहर में कुल 23 पिंक बसें चलने लगेंगी. इन नई बसों को उन्हीं रूटों पर उतारा जाएगा, जहां पहले से पिंक बसें उपलब्ध हैं, ताकि महिला यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सके. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीसटीसी) ने राज्य भर के लिए कुल 80 पिंक बसें खरीदी हैं. इनमें से 35 बसों को खास तौर पर पटना में चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी योजना के तहत अगले सप्ताह 15 बसें पटना की सड़कों पर उतरेंगी, जबकि 10 और बसें जल्द ही अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी.
नई पिंक बसों को उन्हीं रूटों पर चलाया जाएगा, जहां फिलहाल पिंक बसें पहले से संचालित हो रही हैं. इससे यात्रियों को उन रूटों पर बसों की संख्या बढ़ने से अधिक सुविधा मिलेगी और महिला यात्रियों को इंतज़ार भी कम करना पड़ेगा





















