रांची: झारखंड विधानसभा का चुनाव आज 20 नवंबर को सम्पन्न हो गया। दूसरे और अंतिम चरण में राज्य की 38 सीटों पर कुल 67.59 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं इस चरण में सबसे अधिक वोट महेशपुर विधानसभ सीअ पर पड़े साथ ही सबसे कम वोट बोकारो सीट पर डाले गए। अपर निवाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राज्य में विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के मतदान का अपराह्न 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत रहा 67.59 । बता दें इस चरण के सम्पन्न होते ही झारखंड विधान सभा चुनाव की सम्पन्न हो गया। राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। बता दें इस चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। इस पूरे चुनाव के दौरान सभी दलों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया। वहीं कई बूथों से हल्की झड़प तानातनी और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी दिखाई पड़े। बता दें सभी विधानसभ से मतदान प्रतिशत आ चुके है। राज्य के 38 विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशत है:

