नवादा जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नवादा पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नवादा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान ने अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ा एक्शन लेते हुए एक साथ 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) शामिल हैं।
घमंडिया गठबंधन की बैठक है.. INDI Alliance की मीटिंग को लेकर BJP-JDU ने साधा निशाना
पिछले कुछ समय से जिले में चोरी, लूट, हत्या और अन्य आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। एसपी अभिनव धीमान ने इन हालातों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और दारोगा स्तर के अधिकारियों को नए स्थानों पर तैनात कर दिया।



एसपी कार्यालय की ओर से तबादले को लेकर आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में सभी 78 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नए स्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इस बड़े फेरबदल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, प्रशासन को उम्मीद है कि इस बदलाव से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।