बिहार में भीषण गर्मी का कहर जा रही है। बीते 24 घंटे के अंदर लगभग 8 लोगों की गर्मी से जान चली गई है। मरने वालों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई और एक जवान भी शामिल हैं। बिहार के कई जिलों लू की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। वहीं भोजपुर के जगदीशपुर, बड़हरा और गजराजगंज थाना इलाके में भी तीन लोगों की गर्मी से मौत की खबर सामने आई है।
भीषण गर्मी का कहर इस कदर हावी है कि लू लगने के कारण नेपाल जा रहे एक पर्यटक ने गोपालगंज में रास्ते में दम तोड़ दिया। 60 साल के पर्यटक सोमनाथ आगरे महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे। लू लगने की वजह से गोपालगंज सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों से लगातार घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। औरंगाबाद में भी लू लगने से जिला के आंजन में एक शख्स की मौत हो गई। अरवल में चुनावी ड्यूटी के लिए अरुणाचल से आए हेड कांस्टेबल निक्कू अहुजा की मौत हो गई। अरवल के उत्क्रमित विद्यालय रामपुर चौरम में वो ड्यूटी पर थे।
बता दें कि रोहतास में जिला पुलिस बल में तैनात दारोगा देवनाथ राम की लू लगने से मौत हो गई है। दारोगा देवनाथ राम पुलिस ड्यूटी में रोहतास के डेहरी स्थित पुलिस लाइन में थे और भोजपुर के बिहियां के औराई नवादा गांव के निवासी थे। वहीं, यहां जिले के करगहर बड़हरी बाजार में भी गर्मी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
नालंदा में हीट स्ट्रोक के कारण शिक्षक की तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गई। इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहन चक गांव निवासी विजय कुमार सिंहा थरथरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे। स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य उम्दा कुमारी ने बताया कि लू लगने से बीमार दिख रहे थे। फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत पुष्टि होगी की मौत किस कारण हुई।