जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रशांत किशोर बिहार में चलने वाले नहीं है। इस पर अब प्रशांत किशोर का जवाब आया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में इस बार उन्हें (तेजस्वी यादव) पढ़ा-लिखा कोई मिल गया है, तभी उन्हें डर लग रहा है।
‘बाबा साहेब के संविधान पर नहीं…. लालू यादव के पारिवारिक आरक्षण पर खतरा है’
तेजस्वी से अपेक्षा न करें
समस्तीपुर के कल्याण में बुधवार को मीडिया के साथ बातचीज के दौरान प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर हमला बोला। प्रशांत किशोर ने कहा आप इन नेताओं से अपेक्षा न करें। तेजस्वी यादव जैसे लोग चाहते हैं कि समाज में लोग एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहें। समाज अगर पिछड़ा रहेगा तभी न जाकर 9वीं पास आदमी को लोग अपना नेता मानेंगे।
‘नीतीश के लिए चर्चा का विषय है धरती का नाश होगा‘
इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार पर भी पीके ने हमला बोला। पीके ने कहा कि आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है। मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है।