RANCHI : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए और झारखंड पुलिस आठ दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने सोमवार को इसकी इजाजत दे दी है। सोमवार को दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 8 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। बताते चलें कि उसके खिलाफ झारखंड, बिहार और ओड़िशा में 102 से अधिक मामले दर्ज है।
पटना मेट्रो दो दिन से बंद है.. आ गई तकनीकि खराबी, दो महीने पहले सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन
क्रिसमस के दिन जब शहर में उत्सव और आवाजाही चरम पर होती है, उसी दिन पटना मेट्रो (Patna Metro News)...




















