RANCHI : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए और झारखंड पुलिस आठ दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने सोमवार को इसकी इजाजत दे दी है। सोमवार को दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 8 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। बताते चलें कि उसके खिलाफ झारखंड, बिहार और ओड़िशा में 102 से अधिक मामले दर्ज है।
उज्जवल निकम, हर्षवर्धन, मीनाक्षी जैन और सदानंदन मास्टर.. राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए किया मनोनीत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामित किया है। इनमें वरिष्ठ सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव...