chatra: चतरा जिले के प्रतापपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गजवा चातर नर्सरी के पास से अवैध देसी कट्टा और चोरी के मोटर साइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के गजवा गांव निवासी जुबैर खान का पुत्र तालिब खान है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा गांव में एक अपराधी मोटर साइकिल से अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। वहीं किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की तैयारी में है।
चेकिंग अभियान में पकड़ाया
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक लव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित कर गजवा चातर नर्सरी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान तालिब खान को एक अवैध देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल, चोरी का मोटर साइकिल व अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया।
लूटपाट में था शामिल
पूछताछ के दौरान तालिब खान ने विगत महीने में थाना क्षेत्र में घटित बाइक, मोबाइल व नगदी लूटपाट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार युवक ने अपने साथ कुछ अन्य अपराधियों की भी सहभागिता की जानकारी दी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी अभियान चला रही है।