यूपीएससी में सफल होने का ख्वाब हर साल लाखों अभ्यर्थी देखते हैं लेकिन पूरा करने वालों की संख्या कहीं कम है। हर परीक्षा में खुशियां तो चंद लोगों के नसीब में आती हैं, असफलता का दर्द कईयों के हिस्से आ जाता है। इनमें कुछ तो ऐसे होते हैं जो असफलता के कारण राह बदल देते हैं। तो कुछ ऐसे होते हैं जो असफलता को सफलता में बदल देते हैं। ऐसे ही हैं पटना के आदित्य पांडेय, जिन्हें यूपीएससी के शुरुआती अटेम्प्ट में तो निराशा हाथ लगी। लेकिन तीसरे अटेम्प्ट में टॉप 50 में जगह बनाने में सफल रहे।
UPSC टॉपर : पिता ने देखा था बेटी को IAS बनाने का सपना, मां ने संभाला और बेटी ने पूरा कर दिया सपना
आदित्य नहीं हुए निराश
मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी 2022 के रिजल्ट में 48वां रैंक प्राप्त करने वाले आदित्य की सफलता के सफर में कई मोड़ हैं। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीटेक करने वाले आदित्य ने केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग से 12वीं की परीक्षा पास की है। यूपीएससी की परीक्षा देने का जुनून आदित्य में शुरू से था लेकिन इसे पूरा करने में उन्हें तीन अटेम्प्ट लग गए। पहले दो अटेम्प्ट में आदित्य पीटी भी पास नहीं कर सके। लेकिन निराशा को अपने पास आदित्य ने फटकने नहीं दिया और तीसरे में सीधे 48वां रैंक प्राप्त कर लिया।
देरी से शुरू की तैयारी
आदित्य ने इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब भी की। इसके बाद आईआईटी रुड़की से एमबीए किया। इसके बाद फिर जॉब किया और आखिर में अपने पैशन को पूरा करने पर ध्यान लगाया। आदित्य ने Insider Live को बताया कि यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में जॉब को रिजाइन करने में देरी हुई, तैयारी का कम वक्त मिला। नतीजा ये हुआ कि पीटी में 25 नंबर पिछड़ गया। दूसरे अटेम्प्ट में भी कुछ यही हाल रहा और तीन नंबर से पीटी क्वालिफाई नहीं कर पाया। लेकिन इन दो अटेम्प्ट ने मुझे आगे की राह साफ दिखा दी थी।
जॉब करने का फायदा मिला
रिजल्ट निकलने के बाद यूपीएससी में 48वां रैंक प्राप्त करने वाले आदित्य बताते हैं कि मुझे जॉब करने का फायदा मिला। आदित्य के पिता ओम प्रकाश पांडेय बैंकर रहे हैं। जबकि मां लालमुनि देवी हाउसवाइफ हैं। वहीं आदित्य के भाई अभिषेक एक्साइज डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।