RANCHI: राजधानी रांची के नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर में दो युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है। यह घटना नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के कोचबोंग में सोमवार की सुबह हुई है।
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे। इसी दौरान कोचबोंग के पास बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद खरसीदाग ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लिया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।