बिहार की राजधानी पटना के लिए एक और बड़ी सौगात मिली है। बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर शुक्रवार को एक अहम कदम उठाया गया, जब बिहार सरकार ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और विमानों की पार्किंग के लिए 8.455 एकड़ जमीन सौंप दी।
इस जमीन का हस्तांतरण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के सहायक महाप्रबंधक एलबी सिंह के माध्यम से हुआ। यह जमीन बिहटा एयरपोर्ट के दक्षिण दिशा में विशंभरपुर गांव में स्थित है।
क्यों है यह जमीन महत्वपूर्ण? जानिए इसके बड़े फायदे!
बड़े आकार के विमानों की पार्किंग होगी आसान
अब एक साथ 10 विमान पार्क किए जा सकेंगे
बड़े विमानों को घुमाने में दिक्कत नहीं होगी
नए टर्मिनल भवन के निर्माण में जमीन की कमी नहीं होगी
सरकार ने अब तक 116 एकड़ से ज्यादा जमीन दी!
बिहार सरकार बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर लगातार काम कर रही है। अब तक एयरपोर्ट को 116 एकड़ से अधिक जमीन दी जा चुकी है, ताकि इसे पटना एयरपोर्ट का वैकल्पिक हब बनाया जा सके। इसके अलावा, रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए 191.8 एकड़ जमीन के सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है, जिसे जिला प्रशासन ने बिहार कैबिनेट को सौंप दिया है।
तेजी से आगे बढ़ रहा बिहटा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट!
शुक्रवार को डॉ. एसडी शर्मा ने बिहटा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया। अब, शनिवार को जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है। इस बैठक में एयरपोर्ट विस्तार को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।