[Team Insider]: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का दिन उन परिवारों के लिए दुखद दस्तक देता आया जिन परिवार के बच्चे देश सेवा की भावना से सशस्त्र सीमा बल (Armed border force) में नियुक्त होकर सुपौल जिले के वीरपर में प्रशिक्षण (Training) प्राप्त कर रहे थें। वीरपुर (Veerpur) स्थित सशस्त्र सीमा बल 45 वीं बटालियन में उन सभी जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था, जहाँ मकर संक्रांति के दिन हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने के कारण 3 जवानों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों जवान बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों का इलाज फिलहाल वीरपुर के ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। 14 जवानों में से बेहतर इलाज के लिए 4 जवानों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज (Darbhanga Medical College) रेफर कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल की ओर से जानकारी दी गई कि बिजली विभाग को ट्रेनिंग वाले मैदान से हाई वोल्टेज तार एवं पोल को हटाने के लिए बारंबार लिखा गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगी।