JAMSHEDPUR : डायन कुप्रथा एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीसी मंजू नाथ भजंत्री और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री छुटनी महतो सहित जिले के तमाम मानकी मुंडा व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि अब समाज बदल रहा है। हमें अपनी सोच बदलनी होगी। डायन कुप्रथा और नशा समाज के प्रगति में बाधक बन रहे हैं। जिसे जड़ से मिटाना होगा। डायन प्रथा एक सामाजिक कुरीति है, जो अंधविश्वास है। इससे बचने की उन्होंने अपील की। साथ ही कहा कि इसके लिए सामाजिक स्तर पर बदलाव लाने होंगे तभी इसमें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री नशा और डायन कुप्रथा को लेकर गंभीर है। इसे हर हाल में समाज के साथ मिलकर मिटाना होगा।
होली में लालू के लाल तेज प्रताप का अनोखा अंदाज़.. रंग से कर दिया ‘धुआं-धुआं’
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने होली की धूम मचा दी...