बगहा में नाग पंचमी में महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला गया, जुलूस नगर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर थी तभी कुछ शरारती तत्वों ने पथराव करना शुरु कर दिया। इसके साथ ही कुछ लोगों द्वारा मस्जिद और महाबीर जी की मूर्ति तोड़ने की झूठी खबरे फैलाई गई, जिससे लोगों में हिंसक भावना उत्पन हो गई, और दोनों तरफ से पथराव शुरु हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए, एक टीवी चैनल के पत्रकार के सर पर चोट लगी, साथ ही पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। वहीं दोनो पक्षो के कई लोग जख्मी हुए, आसपास रखी गाड़ियां भी तोड़ दी गई। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई, और घटना मं जख्मी लोगो को तत्काल स्थानीय अनुमंडलीय स्प्ताल में इलाज के लिए लाया गया जंहा उनका इलाज किया जा रहा है।
नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मुहर
फैलाई गई मस्जिद और मूर्ति तोड़ने की भ्रामक खबरें
पथराव और हिंसक झड़प की स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल व पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुच कर शांति बहाल करने में जुट गई। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव व एसडीएम अनुपमा सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है। घटना बगहा नगर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर रतनमाला मोहल्ले की है जंहा से महाबीरी अखाड़ा का जुलूस शांतिपूर्ण गुजर रहा था कि अचानक एक समुदाय विशेष के द्वारा द्वेष पूर्ण भावना से शांतिपूर्ण महावीरी झंडा के ऊपर पथराव किया गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है , वहीं अब पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पश्चिमी चंपारण के जिला पदाधिकारी दिनेश राय भी घटना स्थल पर पहुचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और घायलो से अस्पताल में मिलकर उनका हाल जाना। जिलापदाधिकारी ने बताया कि घटना में कोई सच्चाई नही है इसमे कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के लिए भ्रामक खबर फैलाई गई है। किसी मस्जिद या मूर्ति कों कोई क्षति नही हुई है सब कुछ सामान्य है शांति स्थापित करने में लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है तत्काल उन लोगो पर कठोर करवाई करने का आदेश दिया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है ।