[Team Insider]: सुपौल (Supaul) के बीरपुर (Birpur) SSB 45वीं बटालियन में शुक्रवार 3 SSB जवान की बिजली करेंट से मौत और 9 घायल मामले में पूर्णिया रेंज के SSB डीआईजी ने बिजली विभाग को जिम्मेवार बताया। SSB के DIG आज 45 बटालियन मुख्यालय वीरपुर पहुंचे। इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित बीरपुर एसएसबी 45 बटालियन मुख्यालय में उन्होने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि घटना शुक्रवार को टेंट पिच करने के दौरान हुई। जहां हाई टेंशन 11 हजार के वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने के कारण 3 SSB जवानों की मौत और 9 जवान गंभीर रूप घायल हो गए थें। DIG ने बताया बीरपुर 45वीं बटालियन के ऊपर से 3 हाई टेंशन तार गुजरता है जिसको लेकर 2017 से दर्जनो बार बिजली विभाग को पत्र लिखा गया, SSB जवानों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ।
बिजली विभाग के उदासीनता
बिजली विभाग के एसडीओ को अप्रैल 2017 से लेकर 17 दिसम्बर 2021 तक दर्जनों पत्र लिखी गयी। वहीं बिजली विभाग उदासीन बनी रही और इस दिशा में कोई कार्रवाई नही की। उन्होंने बताया कि एसएसबी मुख्यालय परिसर से तीन फीडर लाइन ग्रामीण आपूर्ति के लिए भेजी गई है। हमारी मांग विधुत बिभाग से एसएसबी मुख्यालय के लाइन को अंडरग्राउंड करने एव ग्रामीण बिजली आपूर्ति को इस मुख्यालय से हटाने की मांग की। SSB के 3 मृतक