[Team insider]: बिहार में शराबबंदी रूकने का नाम हीं नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं नकली शराब पीने से मौत की घटनाएं सुनने को मिल हीं जा रही है। मामला नालन्दा (Nalanda) सोहसराय के छोटी पहाड़ी का है। जहां नकली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी है, छोटी पहाड़ी में अब तक कुल 11 लोगो की नकली शराब पीने से मौत हो चुकी है। सोहसराय (Sohsarai) के छोटी पहाड़ी में 11 लोगों की जहरीली शराब का सेवन करने से मौत का मामला सामने आया है, वहीं जोनल आईजी ने सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद (Suresh Prasad) को निलंबित कर दिया। घटना वार्ड नंबर 19 की है।
सुपरकॉप से नेता तक: शिवदीप लांडे की ‘हिंद सेना’ से बिहार की सियासत में एंट्री
बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप लांडे ने आखिरकार उस पगडंडी पर कदम रख ही दिया, जिसकी चर्चाएं महीनों...