[Team insider]: बिहार के नालंदा (Nalanda) में शराब पीने से हुये संदिग्ध मौतों पर बिहार भाजपा उपाध्यक्ष एवं इस्लामपुर (Islampur) के पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन नें दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर शोक जताया। आज राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। राजीव रंजन ने कहा कि सभी मृतक अपने घरों के एकमात्र कमाने वाले थें। ये अत्यंत ही गरीब परिवारों के लोग हैं। जिनमें से कई लोगों के पास अपना घर भी नहीं है और खाने की किल्लत है। राजीव रंजन ने अपने तौर पर सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनको आर्थिक मदद मुहैया कराई। वहीं स्थानीय प्रशासन को पीड़ित परिवारों के खाने- पीने एवं अन्य जरूरी सम्मान उपलब्ध कराने को कहा। आपको बता दें कि मामला नालन्दा (Nalanda) सोहसराय के छोटी पहाड़ी का है। जहां नकली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई है।
पुनौरा धाम में विवाह पंचमी का आयोजन.. मुख्य यजमान बने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन
सीतामढ़ी। मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली पुनौरा धाम विवाह पंचमी पर एक बार फिर दिव्य उत्सव की साक्षी बनी, जहां...




















