JAMSHEDPUR : जमशेदपुर पुलिस ने छापेमारी कर आजादनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार रात चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ आसिफ हुसैन को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल भी बरामद किया। जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि बीती रात नेचर पार्क के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि स्कूटी चोरी की है। तलाशी के क्रम में उसके पास से हथियार बरामद किया गया। आसिफ बीते दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गए एक अफसर का भाई है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले वोटर सत्यापन पर कांग्रेस का तीखा हमला.. रागिनी नायक ने बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा
बिहार में वोटर सत्यापन प्रक्रिया को लेकर विपक्ष का हमला तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस की...