JAMSHEDPUR : जमशेदपुर पुलिस ने छापेमारी कर आजादनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार रात चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ आसिफ हुसैन को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल भी बरामद किया। जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि बीती रात नेचर पार्क के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि स्कूटी चोरी की है। तलाशी के क्रम में उसके पास से हथियार बरामद किया गया। आसिफ बीते दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गए एक अफसर का भाई है।
Patna News: राजधानी में दिनदहाड़े हत्या, दानापुर में युवक को धारदार हथियार से मारा गया
Patna News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर हत्या कर दी...