RAMGARH : रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने कई थानों और ओपी प्रभारी का स्थानांतरण किया है। जिसमें पु.अ. नि राजदीप कुमार को ओपी प्रभारी भदानीनगर से थाना प्रभारी पतरातू बनाया गया, पु.अ.नि. धनंजय प्रसाद को पुलिस केंद्र रामगढ़ से ओपी प्रभारी भदानीनगर बनाया गया, पु.अ.नि. सिद्धांत को थाना प्रभारी गोला को रामगढ़ थाना भेजा गया, पु.अ.नि प्रभात कुमार को रामगढ़ थाना से थाना प्रभारी गोला बनाया गया, पु.अ.नि. सुरेंद्र सिंह कुंटिया को रामगढ़ थाना से थाना प्रभारी बासल बनाया गया।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...