[Team insider] राजधानी रांची के सिल्ली के छुटिया जंगल से सड़े गले अवस्था में शव(dead body) बरामद हुआ। नाबालिग 21 दिन से लापता थी। मिली जानकारी के अनुसार युवती पिछले 28 दिसंबर से अपने घर से लापता थी। जिसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा सिल्ली थाना में 14 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
एफआईआर के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और अपहृत युवती की बरामदगी के लिए एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में सिल्ली डीएसपी ने एसआईटी का गठन किया। इस टीम के द्वारा तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल कर कर्मपाल मुंडा, कार्तिक मुंडा, लखींद्र लोहरा और राहुल मुंडा को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अपहृत युवती की हत्या कर दी जंगल पहाड़ी में छुपा दिया गया है। टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही के आधार पर बुरूडीह पहाड़ी की चोटी से युवती का शव बरामद किया।
युवती के पास एक मोबाइल फोन था
परिजनों के द्वारा सिल्ली थाना में 14 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था और कर्मपाल सिंह मुंडा पर बहला-फुसलाकर अपहरण करके कहीं छिपा देने का आरोप लगाया था। परिजनों ने युवती की हत्या की भी आशंका जताई थी। वहीं परिजनों ने बताया कि युवती के पास एक मोबाइल फोन था।
कर्मपाल मुंडा ने कर दी थी युवती की हत्या
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का उद्भेदन किया। उन्होंने बताया कि कर्मपाल मुंडा और मृतक युवती के बीच प्रेम प्रसंग था और मृतक युवती कर्मपाल मुंडा से शादी करना चाहती थी। लेकिन करमपाल मुंडा पहले से शादीशुदा होने के कारण शादी नहीं करना चाहता था। इस कारण उसे रास्ते से हटाने के लिए कर्मपाल मुंडा के द्वारा युवती की हत्या कर दी गई।