सारण एसपी के निर्देश पर दाउदपुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अलग-अलग गांव में छापेमारी कर करीब 120 लीटर देसी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक स्कूटी भी जब्त की गयी है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि दुर्गापूजा व दीपावली के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान दो दिन में करीब आधा दर्जन से अधिक धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस क्रम में कोहड़ा बाजार से शराब के धंधेबाज विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसकी एक स्कूटी भी जब्त की गई है। इसी तरह इनायतपुर से अजय साह, दाउदपुर चट्टी से मिठू चौधरी, खट्टू चौधरी जबकि हर्षपुरा से एक धंधेबाज को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम, एसआई दिनेश्वर कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों व पियक्कड़ों में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी सप्ताह में जारी होगा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक