[Team Insider] साहिबगंज की महिला थाना की सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रहे एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के न्यायमूर्ति वी के गुप्ता (झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश) ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट स्थानिक आयुक्त एम आर मीणा को सौंप दी गई है।
सार्वजनिक किया जाएगा रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि विधिक प्रक्रिया के तहत सरकार द्वारा अब इस रिपोर्ट को स्वीकृत किए जाने के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।वहीं सार्वजनिक करने के 6 माह के अंदर जांच रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।
रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ था शव
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रहीं रूपा तिर्की अपने सरकारी आवास में 3 मई 2021 को संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया था। इसके बाद रूपा तिर्की की मां ने बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बीच एक ऑडियो भी वायरल हो गया। इसमें रूपा तिर्की द्वारा खुदकुशी की धमकी देने की चर्चा सुनी गई। इसमें दो व्यक्तियों के बीच बातचीत हो रही है। इनमें एक रूपा तिर्की के पिता थे, दूसरा व्यक्ति रूपा तिर्की का कथित प्रेमी था।
विपक्षी पार्टियों के विरोध के बाद सरकार ने की थी न्यायिक जांच आयोग का गठन
विपक्षी दलों के भारी विरोध के बाद सरकार ने न्यायिक जांच आयोग गठित कर दिया था। बावजूद रूप तिर्की के स्वजन हाई कोर्ट चले गए। हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआइ को सिपुर्द कर दी। सीबीआइ अभी मामले की जांच कर ही रही है।