पूरा देश आज दिवाली के जश्न में डूबा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जो हर बार जवानों के साथ दिवाली मानते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस परंपरा को इस बार भी बरकरार रखा है। इस बार भी उन्होंने जवानों के साथ ही दिवाली मनाई। जिसके लिए वो हिमाचाल प्रदेश के लेम्चा पहुंचे। लेम्चा में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही हर साल वो देश के जवानों के साथ ही दिवाली मानते आए हैं। पिछले 9 साल से अलग-अलग जगहों पर तैनात जवानों के बीच जाकर उन्होंने दिवाली मनाई है।
PM ने पोस्ट की तस्वीर
पीएम नरेंद्र मोदी ने लेम्चा में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने जवानों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वो जवानों के ड्रेस पहले हुए भी दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुँचे।”
पिछले 8 सालों में इन जगहों पर प्रधानमंत्री ने दिवाली मनाई
2014- सियाचीन में तैनात जवानों के साथ
2015- पंजाब में तैनात जवानों के साथ
2016- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ
2017- जम्मु-कश्मीर के गुरेज में तैनात जवानों के साथ
018- उत्तराखंड के हर्षिल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस जवानों के साथ
2019- LOC पर तैनात जवानों के साथ
2020- जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात जवानों के साथ
2021- राजौरी के नौशेरा सेक्टर में तैनात जवानों के साथ
2022- कारगिल में तैनात जवानों के साथ
2023- हिमाचाल प्रदेश के लेम्चा में तैनात जवानों के साथ