[Team Insider]: जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) जयंती के अवसर पर जन अधिकार पार्टी राज्य के कई जिलों में धरना प्रदर्शन (Protest) कर रही है। वहीं जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जहरीली शराब, बढ़ते हत्या तथा दुष्कर्म एवं व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना दिया गया है।
जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सूबे में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे मामले में कार्रवाई के नाम पर सरकार की तरफ से खानापूर्ति की जा रही हैं। यहीं नहीं उन्होंने पक्ष और विपक्ष पर इल्जाम लगते हुए कहा कि शराब के इस खेल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़े नेता शामिल हैं। पप्पू यादव ने कहा इस मामले में सभी पक्षों के विधायक, सांसद, जिला परिषद अध्यक्ष, मुखिया, सरपंच की जिम्मेदारीयों को तय करना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने पक्ष और विपक्ष के लोगों की संपति जांच करने की बात कही।
शराब माफियाओं को मिल रहा संरक्षण
पप्पू यादव ने कहा बिहार के नेता और अधिकारी शराब का सेवन करते है। साथ ही वहीं लोग शराब माफियाओं को संरक्षण देते है। उन्होंने आगे कहा हम बिहार सरकार से मांग करते है कि अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्यवाई करे। पप्पू यादव ने कहा की राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है। हर तरफ अपराधियों का तांडव चल रहा है। उन्होंने बताया अपराधी गवाहों को धमका कर अपना मुकदमा खत्म करा ले रहा हैं। साथ ही जाप इन अपराधियों को सजा दिलाने के लिए आगे भी लड़ाई लड़ती रहेगी।
बिहार में अपराधियों का राज
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया बिहार में अपराधी ,शराब माफिया और भू-माफियाओं का राज चल रहा है। व्यपारी से लेकर आमलोग तक डरे हुए हैं। पप्पू यादव ने कहा पटना में स्वर्ण व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश की बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। साथ ही वह बिहार सरकार से मांग करते है कि सरकार अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्यवाई करें। वहीं जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज यानी 24 जनवरी को पार्टी के द्वारा सभी जिलों में जहरीली शराब और बढ़ते अपराध की खिलाफ धरना दिया गया हैं। हम बिहार वासियों की सुरक्षा को लेकर आगे भी ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे।




















