BOKARO : चास थाना क्षेत्र के मछली पट्टी में हुई विवाद में चाकूबाजी हो गई। घटना में तीन महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद रिश्तेदारों के बीच किसी बात को लेकर हुई हैं। जख्मी हुए लोगों के मुताबिक उत्तमचंद्र एवं उसके बेटा सौरभ कुमार ने घटना को अंजाम दिया है। हुई मारपीट में तीन तथा चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए हैं। सभी जख्मियों को पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। जानकारी देते हुए जख्मियों ने बताया कि अक्रोशित लोग धारदार हथियारों से लैस होकर आए थे, तथा सीधे हमलावर हो गए। घटना में घायल लोग भय एवं आतंक के साए में है।
पटना में सनसनीखेज वारदात: जानीपुर में दो मासूमों को जिंदा जलाया
बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर...