[Team Insider]: हाजीपुर-पटना मार्ग पर बीजेपी विधायक विनय बिहारी सड़क दुर्घटना के शिकार होा गए। सोमवार की देर रात वह कार में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे, भी पिकअप ने टक्कर मार दी।
विधायक को लगी है गंभीर चोट
हाजीपुर के गंगा ब्रिज (Hajipur Ganga Bridge) थाना क्षेत्र में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से लौरिया विधायक जख्मी हो गए। उनके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। उनकी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड सुरक्षित हैं। विधायक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने पिकअप चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : Motihari: जिला जज की कार से टक्कर में एक की मौत, एनएच पर घंटों बवाल
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided