[Team Insider]: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों ने आज रेल ट्रैक पर झंडा फहराया। ट्रैक पर ही अभ्यर्थियों ने राष्ट्रगीत गाया और भारत माता के जयकारे लगाए।
पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोका
प्रदर्शनकारियों ने जहानाबाद स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा किया। फिर रेल पटरियों पर धरना दिया। पटना-गया मेमू ट्रेन को रोक दिया है। गौरतलब है कि एनटीपीसी के विरोध को लेकर आरआरबी के आधिकारिक नोटिस में जारी किया गया है कि जो उम्मीदवार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उन्हें रेलवे में नौकरी के लिए अनुपयुक्त माना जाएगा। इन गैरकानूनी गतिविधियों में रेलवे पटरियों पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में केवल एक परीक्षा का उल्लेख किया गया था। उन्होंने अधिकारियों पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : Republic Day: आईटीबीपी के जवानों ने 12 हजार फीट की ऊंचाई फहराया ध्वज