[Team Insider]: गया जिला के बोधगया (Bodhgaya) प्रखंड अंतर्गत बगदाहा (Baghdaha) गांव के बेली आहार में आर्मी की ट्रेनिंग देने वाली प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण प्लेन अचानक गिर पड़ा। गया के आर्मी कैंट एयरपोर्ट (Army Cantt Airport) के पास रोज रूटिंग ट्रेनिंग की उड़ान भरता है। वहीं गुरुवार को जब सुबह में उसकी ट्रेनिंग के लिये पायलेट उड़ान भरा लेकिन कुछ ही समय के बाद प्लेन में टेक्निकल खराबी (Technical fault) होने के कारण अनियंत्रित हो गया।
पायलट सुरक्षित
पायलट ने गेहूं के खेत में प्लेन को गिरा दिया। प्लेन गिरता देखकर आस पास के ग्रामीण गेहूं के खेत में पहुचने लगें। प्लेन में सवार चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के कुछ देर बाद आर्मी के पांच जवान भी उन्हें मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और सुरक्षित पायलट को अपने साथ ले गए। साथ हीं खराब प्लेन बॉडी को भी वह अपने साथ वैन के माध्यम से उठाकर ले गए। इस पूरी घटना की पुष्टि कोई अधिकारी के द्वारा फिलहाल नहीं किया गया है। जबकि जिन लोगों का गेहूं की फसल बर्बाद हुई है वह सरकारी मुआवजा की दावा कर रहे हैं। सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि हमे मुआवजा क्षतिपूर्ति दिया जाए।