[Team Insider]: राजधानी रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है। आलम यह है कि दिनदहाड़े हत्या कर अपराधी आराम से निकल गए और अब तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं। पुलिस महकमा राजधानी रांची में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बड़े-बड़े दावे करता रहा है। हाल में राजधानी को चार जोन में बांटकर अपराधियों पर नकेल कसने का दावा किया गया था, लेकिन मोरहाबादी मैदान में गोलीबारी की घटना ने सारे वादों की पोल खोल कर रख दी है।
छापेमारी जारी
मोरहाबादी मैदान में कुख्यात कालू लामा की हत्या के बाद से लोग दहशत में हैं। अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। हालांकि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई है। यह टीम झारखंड-बिहार समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एक अपराधी राजू उर्फ चोटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की गई है।
चार टीम गठित
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि तीन संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं। एक टीम सीसीटीवी और क्रिमिनल्स के डेटा बेस पर काम कर रही है। एक टीम सिर्फ इंट्रोगेसन पर काम कर रही है। पुलिस की मदद के लिए टेक्निकल टीम भी बनाई गई है। जो लगातार जानकारियां जुटा रही है। चौथी टीम छापेमारी में लगाई गई है।
धारा 144 लागू
जिला प्रशासन द्वारा पूरे मोरहाबादी मैदान से 24 घंटे में सभी ठेले-खोमचे समेत दुकान हटाने के निर्देश दिए हैं। अगर, 24 घंटे में दुकानदार खुद नहीं हटेंगे तो पुलिस और नगर निगम की टीम कार्रवाई करेगी। मैदान में धारा 144 लगा दी गई है। इससे शाम 6 बजे बाद मैदान में 4 से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं घूम पाएंगे।
कालू को मारी गईं थीं 6 गोलियां
अपराधी कालू लामा हत्याकांड मामले में लालपुर थाने में अपराधी लवकुश शर्मा सहित 5 पर मामला दर्ज हुआ है। गोलीकांड में घायल सुभम विश्कर्मा के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि कालू लामा को 6 गोलियां मारी गईं थीं। जिन पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें लवकुश शर्मा, उसका भाई सोनू शर्मा, अजय सिंह, बिट्टू खान, राजू चोटी शामिल हैं। राजू और बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।