[Team Insider]: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के बीच लंबे समय से चल रहे तकरार का आज अंत हो गया है। बताया जा रहा है कि आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के बीच इस मुद्दे को लेकर लगभग एक घंटे तक विचार किया गया। जिसके बाद दोनों पार्टियों की तरफ चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनी। यह भी लगभग तय हो गया है कि भाजपा वीआईपी को एक भी सीट नहीं देने जा रही है।
50-50 का फार्मूला
वहीं जदयू अपने कोटे से मांझी की पार्टी को सीट देती है या नहीं। इसका फैसला जदयू नेतृत्व को करना है। पिछले कई दिनों से जदयू विप चुनाव के सीट बंटवारे में 50-50 फार्मूले को अपनाने की बात कर रही है। जबकि बीजेपी 13-11 के अनुपात में सीट बंटवारे की बात करती रही है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच आधे-आधे सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि दोनों पार्टियों की तरफ से इसको लेकर अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।