[Team insider] साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। झारखंड समेत कई स्टेट के सीनियर पुलिस-प्रशासन के अफसरों के नाम का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी करने का मामला आये दिन सुनने को मिलता रहता है। ताजा मामला झारखंड मनरेगा कमिश्नर राजेश्वरी बी का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है। उनके नाम से एक एकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है।
कमिश्नर ने सूचना जारी कर लोगों को किया सावधान
कमिश्नर ने फेसबुक के माध्यम से यह सूचना जारी करते हुए लोगों को सावधान किया है। कहा है कि उनके नाम, फोटो का उपयोग कर हैकर द्वारा नया एकाउंट बनाकर पैसे की मांग करते हुए अपने खाते में पैसे मंगाये जा रहे हैं। यह धोखाधड़ी का केस है। लोग इससे बचें। किसी भी स्थिति में पैसे फर्जी एकाउंट के खाते, पते पर ना भेजें।
हालांकि, फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए हर रोज नए प्राइवेसी टूल्स उपलब्ध करा रहा है। इन सबके बावजूद हैकर्स यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते हैं और इसकी जानकारी यूजर्स को नहीं होती।