बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले से एक चोरी की वारदात सामने आई है। जहां मोहनियां(Mohania) में रेलवे माल गोदाम रोड स्थित मां काली मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने दान पेटी से 15 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। वहीं चोरी करने से पहले चोरों ने मंदिर के अगल बगल में रह रहे सात निरीह कुत्तों को भी जहर देकर मार दिया है।
मंदिर के सचिव कर रहे कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि चोरों ने प्लानिंग के तहत कुत्तों को इसलिए मारा क्यूंकि उन्हें चोरी करने में आसानी हो। उन्हें डर था कि चोरी करने में कुत्ते कहीं भौककर बाधा न उत्पन्न करें। इस वजह से सात निरीह कुत्तों को जहर देने के बाद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जब सुबह इस घटना कि जानकारी काली मां मंदिर के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने फौरन भभुआ रोड के जीआरपी थाना प्रभारी को सूचित किया। जिसके बाद घटनास्थल पर निरीक्षण करने के लिए जीआरपी और मोहनिया थाना के अधिकारी मंदिर पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने लगे। साथ ही इस घटना को लेकर मंदिर के सचिव ने प्रशासन से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की है।
दान पेटी से 15 से 20 हजार रुपयों की चोरी
वहीं घटना के संबंध में मंदिर पूजा समिति के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर दान पेटी से 15 से 20 हजार रुपयों की चोरी कर ली है। जबकि मंदिर के अगल-बगल में रहने वाले सात निरीह प्राणी कुत्तों को भी जहर देकर मार दिया है। मंदिर में आरती होने के बाद यह निरीह प्राणी प्रसाद लेने के लिए वहां खड़े रहते थे। उन्हें भी चोरों ने नहीं बख्शा। साथ ही सचिव ने कहा मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इसका खुलासा करें।