बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में चालान काटे जाने से नाराज बिजली कर्मचारियों के थाने और पुलिसवालों के बिजली काटने से जुड़ा दिलचस्प वाक्या सामने आया है। जहां चालान काटे जाने से नाराज बिजली कर्मचारी (electrician) ने खम्बे पर चढ़ कर थाने की लाइन काट दी। थाने की लाइन काटे जाने का बवाल ऐसा मचा की बिजली विभाग और पुलिसअधिकारियो की घंटो की पंचायत के बाद मामला सुलझा और थाने की बत्ती जली। दरअसल यह पूरा मामला सोमवार की देर शाम हाजीपुर महिला थाने का है। जंहा बाइक के चालान काटे जाने से नाराज एक लाइनमैन ने चालान कटते ही थाने के सामने लगे खम्बे पर चढ़ थाने की बिजली काट दी। बिजली गुल हुई तो पुलिसवाले अंधेरे में मोबाईल टॉर्च की लाइट से कागजात टटोटले दिखें। थाने में पसरे अंधेरे में पुलिसवाले इधर उधर भटकते दिखें।

लाइनमैन और JE की सिट्टी पिट्टी गुम
पुलिसवालों को माजरा समझ आया तो थाने की महिला SHO ने बिजली काटने वाले कर्मी को पकड़ कर थाने में बिठा लिया। उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को थाने पर तलब किया गया। JE पहुंचे तो थाने में अन्धेरा कायम करने के आरोपों पर जुबानी शो कॉज हुआ। जिससे बिजली काटे जाने से बौखलाए पुलिसवालों के भड़के गुस्से को देख लाइनमैन और JE की सिट्टी पिट्टी गुम नजर होने लगी। दरअसल थाने के सामने गाड़ियों की जांच के दौरान थाने के पुलिसकर्मियों ने बिजली विभाग के एक लाइन मैन को रोका दिया था। गाडी के कागजात कम थें तो पुलिसवालों ने बिजली कर्मचारी के हाथ में चालान काट थमा दिया। थाने के सामने चालान से नाराज बिजली कर्मचारी तुरंत थाने के सामने लगे खम्बे पर चढ़ गया और थाने की लाइन काट दी।
अधिकारियों ने पंचायत कर स्थिति सम्भाला

चालान काटे जाने से नाराज बिजली कर्मचारी ने जिस कड़क अंदाज में पुलिसवालों को सबक सिखाने वाला काम किया था। वहीं अब पुलिस के खाकी वाले रौब के सामने बिजली वाले की अकड़ गायब नजर आ रही थी। मामला सरकार के दो विभागों के बीच टकराव का बनता जा रहा था। उसके बाद तुरंत अधिकारियो ने बीच बचाव किया और आनन् फानन में बिजली विभाग के अधिकारी थाने पहुंचे। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों की पंचायत के बाद घंटो बाद थाने की बिजली बहाल हुई। लेकिन इस पुरे बवाल, तमाशे और चालान के बवाल में एक बात साफ़ दिखा की कानून का राज कायम करने में खुद सरकार का संतुलन गड़बड़ा गया। जिसे अधिकारियों ने पंचायत कर किसी तरह स्थिति को संभाला।