रोहतास जिले के सासाराम (Sasaram) में 3 जनवरी, गुरूवार को बेलगाम अपराधियों ने थानेदार को गोली मार दी। अहले सुबह बदमाशों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह घटना NH-2 पर कंचन होटल के पास हुई हैं। जहां अहले सुबह बाइक सवार 3 की संख्या में अपराधियों द्वारा गाड़ियों को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद दरिगाँव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही दरिगांव थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तभी 3 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को गोली लग गई।
थानाध्यक्ष को हाथ में लगी गोली
लूटपाट घटना को अंजाम देकर सभी बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। हालांकि पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक अपाची मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। वहीं घायल थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को सासाराम सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को हाथ में गोली लगी थी लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।
मामले की जांच पड़ताल जारी
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर छापेमारी अभियान चला रही है। सर्किल इंस्पेक्टर ईश्वर आनंद पाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। फिलहाल घायल थानाध्यक्ष की स्थिति खतरे से बाहर है। साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।