[Team Insider] पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को रांची स्थित कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में गुरुवार को घुसने नहीं दिया गया। जिससे अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश दिखा। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के नेताओं ने नियुक्ति को लेकर आश्वासन दिया था। लेकिन अब गजट पेश कर पीछे हट गए हैं।
कई दिनों से है आंदोलनरत
दरअसल पंचायत सचिव अभ्यर्थी पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री समेत पार्टी दफ्तरों के चक्कर लगाए। लेकिन उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है। जिससे उनमें खासा आक्रोश है। उनका कहना है कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके हड़ताल को खत्म कराया गया था। साथ ही पिछले दिनों कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों पर पहल की जाएगी। लेकिन उल्टे उनकी मांगों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पीछे हट गई है।
आंदोलन रहेगा जारी
अभ्यर्थियों ने सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पहले आश्वासन दिया गया। अब उनके पीठ में छुरा भोंकने का काम किया जा रहा है। जो कहीं से सही नहीं है। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। वह आंदोलन तक रहेंगे।