[Team Insider] राजधानी रांची की ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में कुछ दिन पहले गैंगवार की घटना घटी थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन के तरफ से मोराबादी मैदान में लगने वाले दुकान को अल्टीमेटम दिया गया था। वहां से दुकान हटाया जाए ।
रोजी-रोटी छिनने वाली सरकार
वही इस मामले पर रविवार को मेयर डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि मोरहाबादी मैदान के इर्द-गिर्द ठेला-खोमचा व अस्थाई दुकान लगाकर अपना जीवनयापन कर रहे लोगों की रोजी-रोटी हेमंत सोरेन की सरकार ने छीनी है। इन दुकानदारों की रोजी-रोटी छीने जाने को लेकर कुछ लोग रांची नगर निगम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है।
सीसीटीवी कैमरा लगाकर हाई सिक्योरिटी जोन को सुरक्षित करे
उन्होंने कहा वहां मुख्यमंत्री के पिता शिबू सोरेन का आवास है। इसलिए राज्य सरकार ने अपनी गलती को छुपाने के लिए वहां से ठेला खोमचा व स्थाई दुकानों को हटाने का फरमान जारी कर दिया । अगर राज्य सरकार चाहती है तो संबंधित स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर और पुलिस पेट्रोलियम की नियमित व्यवस्था कर हाई सिक्योरिटी जोन को सुरक्षित कर सकती थी।
लोकतंत्र में सभी को जीने का अधिकार
मेयर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को जीने का अधिकार है। इसलिए संबंधित दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें उपयुक्त स्थल पर बसाने की जरूरत है। जिस स्थल पर दुकानदारों के सामान की बिक्री ही नहीं होगी वहां उन्हें शिफ्ट करने से इस समस्या का निदान संभव नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि जब तक इन दुकानदारों के लिए उपयुक्त जगह की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक उन्हें पूर्व की तरह ठेला, खोमचा व अस्थाई दुकान लगाने की इजाजत दी जाए।