[Team insider] झारखंड में सदस्यता अभियान की गति तेज करने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष और सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी शामिल हुए। अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिले में चल रहे सदस्यता अभियान की गति को तेज करने और अधिक सदस्य बनाने को लेकर यह बैठक रखी गयी थी।
जिला अध्यक्ष और प्रभारी को नहीं है कोई दिक्कत
वहीं उन्होंने कांग्रेसी विधायकों के दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने के बात पर कहा कि हम संगठन के लोग हैं। जो लोग चुनाव जीतकर आते हैं, उनकी एक मंशा होती है कि हम अपने राष्ट्रीय नेताओं से लगातार मिलते रहे। लेकिन कुछ दिनों से संभव नहीं हो पाया था। प्रभारी अविनाश पांडे और उमंग सिंघार ने यह संभव कर दिखाया। उन्होंने कहा कि सारे लोग काम तेजी से कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से हमने भी अपने काम की गति को तो तेज कर दी है और जितने भी संख्या में जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष आए थे, उनको कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
जल्द ही ऐप पर किया जा सकेगा काम
जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि भारी संख्या में सदस्य बनाने का काम करेंगे। वह ऐप पर कहा कि एपीआरओ और पीआरओ आए हैं वे 13 फरवरी तक अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे और वहां से तमाम जानकारी इकट्ठा करेंगे और वहां से जो लिस्ट लेकर आएंगे उसके बाद ऐप पर काम किया जा सकेगा और सदस्यता अभियान सही तरीके से शुरुआत कर पाएंगे।