वैशाली में लोकसभा चुनाव तो खत्म हो गया है लेकिन सारण की तरह यहां भी प्रत्याशी के साथ हंगामा की बात सामने आई है। सारण में रोहिणी आचार्य के सामने हंगामा हुआ था तो वैशाली में वीणा देवी के सामने हंगामा करने, गाड़ी पर हमला करने और पिस्टल दिखाने का आरोप लगा है। यह मामला वैशाली लोकसभा चुनाव के दौरान पारू के चिंतामनपुर का है। यहां एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी को कुछ लोगों ने बूथ से थोड़ी दूरी पर घेर लिया। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ।
पीएम मोदी को तेजस्वी का जवाब, हमारे भगवान का जन्म ही जेल में हुआ
वीणा देवी का आरोप है कि उनकी गाड़ी को घेरकर एक दल के समर्थकों ने हमला कर दिया। वीणा का यह भी आरोप है कि हमला करने वालों के पास हथियार भी थे। साथ ही उन्होंने पिस्टल दिखाने का भी आरोप लगाया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने पिस्टल दिखाने की बात को गलत बताया है।
पुलिस ने वीणा देवी के आरोपों को बताया गलत
दरअसल, वीणा देवी एक बूथ पर पहुंचकर ईवीएम बदलने की मांग कर रही थीं। उनका कहना था कि ईवीएम का एक बटन काम नहीं कर रहा है। लेकिन बूथ पर पहुंचने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने इस मामले में कहा है कि “वीणा देवी एक ही बूथ पर बार-बार भ्रमण करने पहुंच रही थीं। इस वजह से कुछ मतदाताओं ने विरोध करते हुए उन्हें रोका। वीणा देवी पर न हमला हुआ है और न ही किसी ने उन्हें पिस्टल दिखाई है।”