पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दिया बड़ा बयान। उन्होंने कहा राजद पहले अपना घर संभाले फिर दूसरे की घरों की बात करें। साथ ही उन्होंने बताया कि राजद में कहने के लिए महागठबंधन लेकिन गठबंधन जैसी कोई बात नहीं, कांग्रेस तो उपचुनाव के समय से ही अलग थलग हो गयी थी। उपेंद्र कुशवाहा ने हिजाब प्रकरण पर कहा कि भारत, मिश्रित संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां सभी जात, धर्म के लोगों को अपना पहनावा व पूजा पाठ करने की आज़ादी है। हमारे संविधान में भी ऐसा ही प्रावधान है। किसी पर जबरन विशेष ड्रेस कोड थोपना गलत बात है।
विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित
शराबबंदी कानून में संशोधन के सवाल पर उपेंद्र ने कहा कि यह सब अफवाहें है, शराबबंदी कानून में कोई संसोधन की बात नहीं चल रही। साथ ही भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को ठुकराना, बिहार को ठुकराना हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा में यह प्रस्ताव सभी के सहमती से पारित हुआ था, सभी दलों ने अपनी रजामंदी दी थी फिर भी इस मांग को ठुकराया जा रहा है।
भाजपा पर निशाना
कुशवाहा ने जातीय जनगणना पर भी बात करते हुए कहा कि आज जातीय जनगणना हुए 100 वर्ष हो गए, इसे पुनः करने की बहुत जरूरत है। साथ ही उन्होंने छेदी पासवान के बयान को दरकिनार कर दिया और कहा यह कोई पार्टी का बयान नहीं उनकी अपनी प्रतिक्रिया है। विशेष राज्य की मांग पहले भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा अगर बीजेपी कहती है कि अब सरकार में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है तो सरकार नियमों में बदलाव करें, यह उनकी समस्या है उन्हें नए कानून व नियम बनाना चाहिए। कुशवाहा ने साफ़ शव्दों में कहा, हमारा गठबंधन सिर्फ केंद्र व बिहार में है, उत्तर प्रदेश में हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे भी।