बिहार के लौरिया विधानसभा से भाजपा के पूर्व मंत्री विनय बिहारी, उनकी पत्नी और एक सहयोगी पर लड़की को अगवा (Kidnapping) करने का मामला दर्ज। यह मामला अगमकुआं में दर्ज हुआ है। मामले की F.I.R कॉपी के अनुसार प्रोग्रेसिव कॉलोनी, भूतनाथ रोड, अगमकुआं पटना की निवासी रीमीशाराज की माँ रेखा कुमारी ने अपनी बेटी के अपहरण का इल्जाम भाजपा विधायक विनय बिहारी, उनकी पत्नी चंचला बिहारी एवं विधायक समर्थक राजीव सिंह पर लगाया है। उन्होंने कहा की यह अपहरण गलत मनसा से की गयी है।
कॉलेज से आते वक्त किया अपहरण
F.I.R में षडयंत्र के तहत अपहरण किए जाने के संबंध में बताते हुए रीमीशाराज की माँ ने कहा की 9 फरवरी की सुबह 9 बजे उनकी बेटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स परीक्षा देने गई थी। जिसके बाद उसे 2 बजे तक वापस आ जाना चाहिए था लेकिन जब 3 बजे तक वह घर नहीं पहुंची और उसका मोबाईल भी बंद आ रहा था। तब परिजन परेशान हो गये थे, जिसके बाद उनकी बेटी के नंबर से उनके नंबर पर एक मेसेज आया जिसमें एक नया नंबर अंकित था और साथ में लिखा था इस नंबर पर बात करें।
विनय बिहारी से हुई बात
अपहरनकर्ता के परिवार ने जब दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो भाजपा के पूर्व लौरिया विधायक विनय बिहारी से बात हुई। पहले दफा हुई बात में उधर से कहा गया की 1 घंटे में बताते है ,और दूसरी दफा 1 घंटे के बाद धमकी भरे लहजे में बोला गया की लड़की सुरक्षित है आपको SP, DSP जिसके पास जाना है जा सकते है लड़की मेरे साले राजीव सिंह के पास है।