कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर देश के कई इलाको में तनातनी का माहौल बन चुका है। बिहार में भी इसका प्रभाव दिखने को मिल रहा है। जिसमें आज राज्य के किशनगंज (Kishanganj) जिले के कसेरा पट्टी इलाके से छात्राओं द्वारा हिजाब के समर्थन में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया। वहीं इस जुलूस को पूरे शहर में घुमाते हुए समाहरणालय पहुंचा गया। जहां प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। बता दें कि जुलूस में शामिल छात्राओं ने बताया की उन्हें हिजाब और किताब दोनों चाहिए। साथ ही उन छात्राओं का कहना है कि हिजाब पर बैन लगाना उन्हें पूरी तरह अस्वीकार है।
कर्नाटक हाई कोर्ट में हुई है सुनवाई
हिजाब विवाद पहले ही राजनीती का विषय बन चुका है क्योंकि जहां भाजपा शैक्षणिक संस्थानों द्वारा लागू ‘यूनिफॉर्म’ से संबंधित नियम के समर्थन में खड़ी है। वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस मुस्लिम लड़कियों का समर्थन करते दिख रही हैं। बता दें की इस मामले की शुरुआत जनवरी में उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय से हुई थी, जहां छह छात्राएं निर्धारित ड्रेस कोड के जगह हिजाब पहनकर कक्षाओं में दाखिल हुई। वहीं कर्नाटक हाई कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई थी । जिसमें उच्च न्यायालय ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।