[Insider Live]: सहरसा जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड के गांव-गांव और गली-गली में बिक रही महुआ शराब शराबबंदी कानून पर प्रश्न चिह्न लगा रही है। खुलेआम महुआ शराब की बिक्री से गांवों का माहौल खराब हो रहा है। युवा पीढ़ी नशे की आदी हो रही है। दर्जनों ऐसे परिवार हैं, जो उजड़ने की कगार पर हैं। ऐसा भी नहीं है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी जिले के विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, लेकिन शराब की अवैध बिक्री पर लगाम न लगने से आवबरी और पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है।
बसनही थाना क्षेत्र के मुसहरी हाथी करण टोले का मामला
बसनही थाना क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव है, जहां शराब का अवैध कारोबार बे-रोकटोक जारी है। ताजा मामला सामने आया है बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैठ मुसहरी हाथी करण टोले से। यहां कुछ महिला व पुरुष घर के आंगन में शराब पैकिंग करते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महुआ शराब की पैकिंग बड़े आसानी से की जा रही है, जैसे इन लोगों को पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा के पूर्व मंत्री संग बीवी और साले पर F.I.R दर्ज